UP Floods News: यमुना का कहर, बाढ़ की चपेट में सैकड़ों गांव, पलायन को मजबूर हजारों लोग
UP Floods News: यमुना नदी अब यूपी में मुश्किलें बढ़ा रही है. मथुरा में प्रयागघाट पर जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मथुरा और वृंदावन में कई घाट और मंदिर पानी में डूब गए हैं. परिक्रमा मार्ग तक पानी पहुंच गया है और घरों में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को राहत शिवरों में पहुंचाया जा रहा है.
UP Floods News: यमुना नदी अब यूपी में मुश्किलें बढ़ा रही है. मथुरा में प्रयागघाट पर जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मथुरा और वृंदावन में कई घाट और मंदिर पानी में डूब गए हैं. परिक्रमा मार्ग तक पानी पहुंच गया है और घरों में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को राहत शिवरों में पहुंचाया जा रहा है. आगरा में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. यहां घरों में पानी भर गया है. बदायूं में भी कछला ब्रिज पर गंगा का जल स्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. वहीं , कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में आधा मीटर जलस्तर बढ़ने से घाटों की निचली सीढ़ियां – मढ़ी और छोटे मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.