Yogi 2.0 Cabinet : योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण की शान बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, उद्योगपति
योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. ये सभी मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री 23 मार्च को देहरादून में पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे.
Yogi 2.0 Cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होना है. इस शपथ ग्रहण को भव्यतम् बनाने की कवायद हो रही है. इसलिए इस आयोजन के अतिथि भी खास होंगे. इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और देश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. सभी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से निमंत्रण पत्र भी भेज दिया गया है. इकाना स्टेडियम में योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण होगा.
योगीआदित्यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी यूपी में दोबारा सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर यूपी में इतिहास बनाया है. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने भी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड बनाया है. बीजेपी नेतृत्व के लिए यह शपथ ग्रहण बेहद खास हो गया है. इसीलिए इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं रही जा रही है.
बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री बढ़ाएंगे शोभा
योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. ये सभी मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री 23 मार्च को देहरादून में पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे. जो मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण में बुलाए गए हैं उनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देव, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के सीएम हेमंत बिस्व शर्मा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं.
Also Read: Yogi Govt 2.0: नए नारेे के साथ योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, इकाना में तेजी से हो रही तैयारी
डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण के बनेंगे साक्षी
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में बीजेपी शासित कई राज्यों के डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. इसमें अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चोना मीन, बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई पैटन शामिल हैं. इसके अलावा दो अन्य डिप्टी सीएम का नाम भी निमंत्रण की लिस्ट में शामिल है.
गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा को निमंत्रण
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में देश के बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. इनमें महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी का नाम प्रमुख है. इसके अलावा उद्योगपति तन्मय चक्रवर्ती, नीरज अंबानी, दर्शन हीरानंदानी को भी निमंत्रण भेजा गया है.