UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को सीएम योगी ने दिया जवाब- भारत शरीयत नहीं, संविधान से चलेगा…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को किए गए एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. ट्वीट के जरिए योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 6:07 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को है. इसके पहले सोशल मीडिया पर राजनेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. अब, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को किए गए एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. ट्वीट के जरिए योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें. वो रहें या न रहें. भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा. जय श्री राम. वहीं, दूसरे चरण के पहले सीएम योगी का ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था- भारत में एक दिन हिजाब वाली प्रधानमंत्री बनेगी. इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जोरदार पलटवार किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हिजाब वाली पीएम के ट्वीट पर जवाब दिया- हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात कहकर भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ओवैसी. लेकिन, भारत में कभी लागू नहीं होगा शरिया कानून, भारत कभी भी नहीं बनेगा गजवा ए हिंद. हिंदुस्तान अब्दुल कलाम वाला देश हो सकता है… आईएसआईएस वाला नहीं.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 586 प्रत्याशियों के नाम और सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी (सोमवार) को मतदान होना है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों- (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर)- की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 586 उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता है.

Next Article

Exit mobile version