प्राइवेट स्कूल में एक साथ पढ़ रही है दो बहनें, तो एक की फीस होगी माफ, जानिए योगी सरकार के इस फैसले के बारे में

yogi adityanath latest news: योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती पर ऐलान किया था कि दो बहनें अगर एक साथ स्कूल में पढ़ती है, तो प्राइवेट स्कूल एक बहन की फीस माफ करें. स्कूलों में फीस माफ हो, यह सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2021 11:55 AM

उत्तर प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूलों में एक साथ पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फीस माफ कर दी जाएगी. सरकार ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के मौके पर इसका ऐलान किया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती पर ऐलान किया था कि दो बहनें अगर एक साथ स्कूल में पढ़ती है, तो प्राइवेट स्कूल एक बहन की फीस माफ करें. सीएम योगी ने साथ ही निर्देश दिया कि अगर स्कूलों की ओर से ऐसा नहीं किया जाता है, तो सरकार उनकी फीस का इंतजाम करें.

इसके अलावा यूपी में कस्तूरबा गांधी योजना के तहत लड़कियों को मुफ्त में 12वीं तक की शिक्षा राज्य सरकार मुहैया कराती है. इसके लिए राज्य के विभिन्न पिछड़े इलाकों में कस्तूरबा विद्यालय स्थापित करने की कवायद हुई है. यूपी में योगी सरकार ने इसी साल कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त करने का ऐलान किया था. इस फैसले से यूपी की करीब 80 हजार लड़कियों को प्रत्येक साल लाभ मिलेगा.

नोडल अधिकारी की होगी नियुक्ति– प्राइवेट स्कूलों में दो बहनों में से एक बहन की फीस माफ हो, यह सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. नोडल ऑफिसर स्कूल से बात कर एक बहनों की फीस माफ कराने का काम करेंगे. अगर स्कूल स्तर पर यह नहीं होता है, तो फिर विभाग की ओर से पैसा देने की सिफारिश भ नोडल ऑफिसर ही करेंगे.

Also Read: अखिलेश, संजय, प्रियंका, मायावती बोलीं-हुई अहंकार की हार, CM योगी आदित्यनाथ बोले-किसान की इच्छा है स्वीकार

Next Article

Exit mobile version