UP News: उत्तर प्रदेश में नई सरकार का असर दिखायी देने लगा है. विभागवार कामों की समीक्षा और उन पर निगरानी योगी आदित्यनाथ स्वयं कर रहे हैं. यही कारण है कि नयी सरकार के गठन से पहले ही वह लगातार अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं.
जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और अधिकारी किसी प्रकार की कोताही ना बरतें, इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बड़े बिल के रिवीजन को लेकर कमर्शियल कनेक्शन्स की जांच करने को कहा है. साथ ही, सभी ट्रांसफार्मर्स पर डीटी मीटर की चेकिंग के निर्देश दिए हैं.
Also Read: Photos: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया पेश
योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही करने वाले एक्सईएन, एसडीओ समेत जेई भी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने लखनऊ में धांधली करने वाले कई पावर हाऊस को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, झटपट कनेक्शन के नाम पर ठगी करने वाले विभागीय लोगों पर भी बाबा का बुलडोजर चलेगा.
Also Read: Lucknow Election Results 2022: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर पहली बार खिला कमल, सपा ने जीती दो सीटें
-
भारतीय जनता पार्टी- 255
-
अपना दल (सोनेलाल)- 12
-
निषाद पार्टी-6
-
समाजवादी पार्टी- 111
-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6
-
राष्ट्रीय लोकदल- 8
-
कांग्रेस- 2
-
बहुजन समाज पार्टी- 1
-
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2
रिपोर्ट- रजनीश यादव, लखनऊ