मथुरा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा को 208 करोड़ की सौगात दी है. सीएम योगी ने 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. परियोजनाएं से बृज क्षेत्र का विकास होना है. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत को मान- सम्मान मिल रहा है. अमेरिका में पीएम मोदी ने संबोधित किया. इतना ही नहीं अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत भी किया गया. ये नए भारत की पहचान है. सीएम योगी ने कहा की मोदी सरकार में 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ा है.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर तीर्थनगरी मथुरा पहुंचे हैं. जहां पर सीएम योगी ने 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्याश किया. सीएम ने भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी की यह जनसभा सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया.
Also Read: Yogi Adityanath: करप्शन पर चला योगी सरकार का हंटर, भ्रष्टाचार के आरोप में कई जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी शनिवार को पांच बजे मथुरा पहुंचे. इसके बाद ब्रजवासियों को विकास की 80 परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. जबकि 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम योगी ने नौ साल बेमिसाल, भारत हुआ खुशहाल से केंद्र में भाजपा सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और मान-सम्मान मिल रहा है.