Loading election data...

यूपी के युवाओं के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, अमेरिकी ट्रेनिंग से विदेशों में भी नौकरी के लिए होंगे तैयार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाों के कौशल विकास (Skill Development) की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेस के माध्यम से नि:शुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है. इससे प्रदेश के युवा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग हासिल कर देश ही नहीं, विदेश के उद्योगों में भी नौकरी के लायक विकसित हो सकेंगे.

By संवाद न्यूज | February 6, 2021 3:49 PM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के युवाों के कौशल विकास (Skill Development) की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेस के माध्यम से नि:शुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है. इससे प्रदेश के युवा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर ट्रेनिंग हासिल कर देश ही नहीं, विदेश के उद्योगों में भी नौकरी के लायक विकसित हो सकेंगे.

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन युवाओं को कोर्सेरा की ओर से सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जायेगा.

विभाग के अनुसार ट्रेनिंग के बाद युवाओं को मिलने वाले सार्टिफिकेट की मान्यता विश्व के कई देशों में है. इससे देश के युवाओं को विदेशों में जाकर नौकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कड़ी में कौशल विकास विभाग की ओर से युवाओं के लिए आभा एप को डेवलप किया गया है. इससे जुड़कर युवा अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : जानिए कब आ सकती है आरक्षण सूची, आया हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

एप में कई तरह के स्व रोजगार से जुड़े हुए विडियोज भी अपलोड किये गये हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम भी युवाओं को काफी भा रही है. इसमें उद्योगों में अप्रेंटिस के रूप में काम करने वाले युवाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जा रहा है.

Posted by: Amlesh Nandan.

Exit mobile version