अब उत्तर प्रदेश में गौमाता की ऑनलाइन ट्रैकिंग, 60 लाख गायों में माइक्रोचिप लगाने की तैयारी
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड गोवंशों में माइक्रो चिप लगाने जा रहा है. इस चिप में फीड यूनिक आईडी के जरिए गोवंश की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. इससे गोवंशों की रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोवंश की रक्षा को देखते हुए इनकी निगरानी आधुनिक तरीके से करने का ऐलान किया है. इसको देखते हुए गोवंश की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाएगी. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड गोवंशों में माइक्रो चिप लगाने जा रहा है. इस चिप में फीड यूनिक आईडी के जरिए गोवंश की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. इससे गोवंशों की रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी.
Also Read: मंदिर वहीं बनाएंगे: 30 अक्टूबर 1990 ने कैसे तय की उत्तर प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा?
उत्तर प्रदेश में 1.30 करोड़ देशी और 61.25 लाख विदेशी गाय हैं. राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों में गोवंश की ट्रैकिंग के लिए माइक्रोचिप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके जरिए मवेशियों के मालिक के नाम समेत तमाम जरूरी जानकारियां सामने आ जाएगी. यूनिक आईडी आधार कार्ड की तरह होगी. उसमें दिए टैग नंबर के जरिए मवेशी की प्रजाति, दुग्ध उत्पादन क्षमता और सेहत का पता चलेगा.
पशुपालन विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पहले फेज में 60 लाख गायों में माइक्रोचिप लगाई जाएगी. अभी राज्य में करीब तीन करोड़ गाय और भैंस हैं. पैरामेडिकल स्टाफ को घर-घर जाकर मवेशियों में माइक्रोचिप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जाता है कि मवेशियों के खुर और कान में चिप लगेगी.
Also Read: Diwali 2021 Bonus: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताई वजह
पशुपालन विभाग का कहना है कि राज्य में पहले फेज के अंतर्गत 60 लाख गायों में माइक्रोचिप लगाई जाएगी. अभी राज्य में करीब तीन करोड़ गाय और भैंस हैं. पैरामेडिकल स्टाफ को घर-घर जाकर मवेशियों में माइक्रोचिप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जाता है कि मवेशियों के खुर और कान में माइक्रोचिप लगेगी.