कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह प्रभावित उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने थर्ड वेव को देखते हुए यह निर्णय किया है कि यूपी में प्रवेश के लिए कोविड टेस्ट निगेटिव जरूरी होगा.
योगी आदित्यनाथ ने आज यह आदेश प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जारी किया. आदेश में कहा गया है कि जिन राज्यों में कोविड संक्रमण की दर तीन प्रतिशत या उससे अधिक है वहां से आने वालों को कोविड निगेटिव लाना अनिवार्य होगा, यह रिपोर्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उनके लिए यह नियम नहीं होगा.
कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
03 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव RT-PCR की रिपोर्ट अनिवार्य की जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 18, 2021
आदेश में कहा गया है गया है सड़क, रेल, वायुमार्ग या अपने साधनों के जरिये यूपी आ रहे लोगों पर भी यह नियम लागू होगा. योगी आदित्यनाथ ने आ आज अपने सरकारी आवास पर यह बैठक की. बैठक में वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया.
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि प्रदेश के सात जिलों अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, शामली व श्रावस्ती कोविड फ्री हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मरीज भी मात्र 59 ही आये हैं. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा को भी रद्द कर दिया है.
Posted By : Rajneesh Anand