पीएम गति शक्ति नॉर्थ जोन कॉन्फ्रेंस में CM योगी- साढ़े चार साल में दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश बना ‘उत्तम प्रदेश’
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 में जब बीजेपी की सरकार आई थी तो प्रदेश का वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ रुपए था. बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में रिसोर्सेज को बढ़ावा दिया.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पीएम गति शक्ति के नॉर्थ जोन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से शामिल हुए. संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में आधारभूत संरचना से जुड़े प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने का काम किया है. उसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश में भी कई काम किए जा रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें से दूसरे स्थान पर आ चुका है. उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश हो चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 में जब बीजेपी की सरकार आई तो प्रदेश का वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ रुपए था. बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में रिसोर्सेज को बढ़ावा दिया. कई तरह के कार्यक्रमों को लागू किया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है.
कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हो चुका है. पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. हमने हर उस बाधा और चुनौतियों को दूर किया है, जो उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ने में अड़चन पैदा कर रहा था. उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों को सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी गई है. पूर्वांचल को आगे बढ़ाने के लिए एक्सप्रेसवे बनाकर शुरू किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को पीएम गति शक्ति (मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी) को लेकर नेशनल लेवर पर मास्टर प्लान लॉन्च किया था. पीएम गति शक्ति डिजिटल प्लेटफार्म है जो 16 मंत्रालयों को एक साथ लाता है. इसमें भारतमाला, सागरमाला, अंतर्देशीय जलमार्ग, पोर्ट, एयर सर्विसेज विकसित करने से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी. लखनऊ में दूसरा सम्मेलन था. पहला गुजरात में हुआ था.