18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने दिल्ली में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से की मुलाकात, पीएम से समय मांगा

CM Yogi Adityanath पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी से मुलाकात की. सीएम राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी से मिलने का समय भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगा है. गौरतलब है के रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली है. 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल में यूपी से 10 मंत्री हैं.

शपथ ग्रहण के बाद की मुलाकात
सीएम योगी (Yogi Adityanath) पीएम के शपथ ग्रहण में रविवार को मौजूद थे. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके, उन्हें पुष्प गुच्छ सौंपा और बधाई दी. यूपी से राजनाथ सिंह तीसरी बार मंत्री बन रहे हैं. वो एक बार रक्षा मंत्री एक बार गृह मंत्री रहे हैं. इस बार उनको कौन से पोर्टफोलियो मिलता है इस का सभी को इंतजार है. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं. वहीं 7 केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं.

अपडेट हो रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें