Loading election data...

PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित इन नेताओं से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं से मुलाकात की. अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 8:51 PM
an image

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. सूबे में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इसके बाद रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह से भी मिले.

Pm मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित इन नेताओं से की मुलाकात 4
पीएम मोदी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस मुलाकत में उत्तर प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, किन विधायकों को मंत्री बनाया जाता है, इस पर भी मुहर लग सकती है.

Also Read: योगी की दूसरी पारी में इन चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP, डिप्टी सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे एक घंटे से ज्यादा चली मोदी-योगी की बातचीत

मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच एक घंटे से से ज्यादा समय तक बातचीत हुई. माना जा रहा है कि इस दौरान संकल्प पत्र में किये गए वादों पर भी चर्चा हो सकती है.

Pm मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित इन नेताओं से की मुलाकात 5
Also Read: Photos: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया पेश बीएल संतोष और सर्वानंद सोनोवाल से मिले आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की. सर्वानंद सोनोवाल असम के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इसके बाद आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.

Pm मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित इन नेताओं से की मुलाकात 6
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम
  • भारतीय जनता पार्टी- 255

  • अपना दल (सोनेलाल)- 12

  • निषाद पार्टी-6

  • समाजवादी पार्टी- 111

  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6

  • राष्ट्रीय लोकदल- 8

  • कांग्रेस- 2

  • बहुजन समाज पार्टी- 1

  • जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version