UP Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना और कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया. इसी के साथ नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है.
अब योगी आदित्यनाथ चुने हुए विधायकों की सूची के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी. इसी के साथ यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है.
योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 15 मई को खत्म हो रहा है. 2017 में योगी के नेतृत्व में 14 मई को सरकार को गठन हुआ था. इसलिए 15 मई 2022 को नयी सरकार का गठन होना जरूरी है. इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह मुख्य सचिव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें नई सरकार के गठन पर चर्चा हुई थी.
शाम को योगी अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. दिनेश शर्मा, ब्रजेश पाठक, अनिल राजभर साहित सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके थे.
सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली भी जा सकते हैं. उसके साथ भाजपा के संगठन के लोग भी दिल्ली जाएंगे. वहां नई सरकार की शपथ के दिन को लेकर अंतिम मुहर लगेगी.
दिल्ली से लौटने के बाद सभी जीते हुए विधायकों की बैठक होगी. साथ ही नई कैबिनेट में कौन शामिल होगा, इस पर भी माथापच्ची शुरू होगी. जीते विधायकों ने कैबिनेट में शामिल होने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया गया है.
उधर, शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देने के लिए मंत्री, विधायक, अधिकारी, व्यापारी और पत्रकारों का तांता लगा रहा. अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को बधाई देने वाली फोटो भी शेयर की है. कई अधिकारियों ने गुरुवार को ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी थी.
शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल आदि मौजूद थे.