UP Chunav 2022: आपने वैक्सीन लगवाई, ठीक है, अब चुनाव में विपक्षियों को डोज देने की बारी- CM योगी
बीजेपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर अपना गुणगान करती है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कोरोना संकट के दौरान पैदा हुए हालात पर सवाल उठा रही है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. इसके पहले चुनावी मंच से नेता एक-दूसरे पर सियासी तंज भी कस रहे हैं. चुनाव प्रचार में कोरोना संकट मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर अपना गुणगान करती है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कोरोना संकट के दौरान पैदा हुए हालात पर सवाल उठा रही है. अब, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए विपक्षियों को डोज देने की अपील की है.
जो लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे, कहते थे ये मोदी वैक्सीन है, ये तो बीजेपी का वैक्सीन है, आप सबने वैक्सीन लेकर अपने आपको कोरोना से बचाया ही बचाया, उन लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा भी मारा है. जैसे आपमें से शत-प्रतिशत लोगों ने उत्तर प्रदेश के अंदर वैक्सीन की पहली डोज ली है. वैसे ही भाईयों और बहनों एक जोरदार डोज देने की आवश्यता है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश
भाइयों-बहनों!
चुनाव में भी एक जोरदार 'डोज' देने की आवश्यकता है… pic.twitter.com/kP8vbbdCps
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2022
बुलंदशहर के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना संकट का जिक्र करके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जोरदार खबर ली. कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सपा नेताओं ने डोज लेने से इंकार किया था. किसी ने वैक्सीन को बीजेपी का बताया तो किसी ने कह दिया कि इससे मर्दानगी चली जाएगी. यूपी ने वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड बनाया है. बुलंदशहर के चुनावी मंच से सीएम योगी ने भाषण शुरू किया तो उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिक्र किया कि बीजेपी की सरकार यूपी में आई तो हर तरफ आतंक का माहौल था. बेटियां तक सुरक्षित नहीं थी. उनकी सरकार में अपराधियों को जबरदस्त सबक सिखाया गया. पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ है. हम लोगों को भरोसा देते हैं कि दंगाईयों ने नापाक इरादे जाहिर किए तो उनके सिर कुचल दिए जाएंगे. चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई.