Loading election data...

UP Chunav 2022: आपने वैक्सीन लगवाई, ठीक है, अब चुनाव में विपक्षियों को डोज देने की बारी- CM योगी

बीजेपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर अपना गुणगान करती है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कोरोना संकट के दौरान पैदा हुए हालात पर सवाल उठा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 2:48 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. इसके पहले चुनावी मंच से नेता एक-दूसरे पर सियासी तंज भी कस रहे हैं. चुनाव प्रचार में कोरोना संकट मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर अपना गुणगान करती है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कोरोना संकट के दौरान पैदा हुए हालात पर सवाल उठा रही है. अब, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए विपक्षियों को डोज देने की अपील की है.

जो लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे, कहते थे ये मोदी वैक्सीन है, ये तो बीजेपी का वैक्सीन है, आप सबने वैक्सीन लेकर अपने आपको कोरोना से बचाया ही बचाया, उन लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा भी मारा है. जैसे आपमें से शत-प्रतिशत लोगों ने उत्तर प्रदेश के अंदर वैक्सीन की पहली डोज ली है. वैसे ही भाईयों और बहनों एक जोरदार डोज देने की आवश्यता है.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना संकट का जिक्र करके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जोरदार खबर ली. कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सपा नेताओं ने डोज लेने से इंकार किया था. किसी ने वैक्सीन को बीजेपी का बताया तो किसी ने कह दिया कि इससे मर्दानगी चली जाएगी. यूपी ने वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड बनाया है. बुलंदशहर के चुनावी मंच से सीएम योगी ने भाषण शुरू किया तो उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसा.

Also Read: UP Election 2022: बुलंदशहर में CM योगी का हमला, बोले- 2017 की तरह इस बार भी हार जाएगी दो लड़कों की जोड़ी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिक्र किया कि बीजेपी की सरकार यूपी में आई तो हर तरफ आतंक का माहौल था. बेटियां तक सुरक्षित नहीं थी. उनकी सरकार में अपराधियों को जबरदस्त सबक सिखाया गया. पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ है. हम लोगों को भरोसा देते हैं कि दंगाईयों ने नापाक इरादे जाहिर किए तो उनके सिर कुचल दिए जाएंगे. चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई.

Exit mobile version