Yogi AdityaNath: योगी आदित्यनाथ ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा प्रदेश में जातिवाद-परिवारवाद के लिए जगह नहीं

सीएम योगी के नेतृत्व में कैबिनेट ने पीएम नरेंद्र मोदी को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय पुलिस कर्मियों, राज्य पुलिस कर्मियों व अन्य सभी को धन्यवाद दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 6:55 PM
an image

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद देने के लिए जनता-जनार्दन का अभिनंदन किया है. शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक में जनता का आभार प्रकट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने न केवल भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए उसे प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि अन्य दलों को यह संदेश भी दे दिया है कि अब प्रदेश में विकास, सुशासन के अलावा खोखले नारों, जातिवाद एवं परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.

सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा, सुशासन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार ने 19 मार्च 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को अपनाकर 5 वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया.

बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं, विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास किया. कृषि, अवस्थापना विकास, उद्योग, रोजगार सृजन तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया है.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट ने पीएम नरेंद्र मोदी को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय पुलिस कर्मियों, राज्य पुलिस कर्मियों व अन्य सभी को धन्यवाद दिया.

Exit mobile version