मायावती के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने सपा को बताया ‘गुंडों’ की पार्टी, अखिलेश यादव पर बोला जमकर हमला

UP Politics Latest News: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 2:54 PM
an image

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा है कि पहले सपा का झंडा अगर किसी गाड़ी पर लगी होती थी, तो लोग समझ लेते थे कि अंदर कोई गुंडा होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पांच साल में बीजेपी सरकार के दौरान यूपी में क्राइम व्यवस्था सही करने का दावा किया.

एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. उन्होंने आगे कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया जब निकलते थे, तो गरीबों और व्यापारियों के मन में एक भय पैदा होता था कि पता नहीं किसके मकान और प्रतिष्ठान पर कब्जा कर ले.

सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था. देश के अंदर एक नारा चल रहा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आपातकाल लगाए जाने को लेकर गांधी परिवार को आड़े हाथ लिया.

मायावती ने भी बोला हमला– वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि समाजवादी सरकार के कामकाज से जनता अवगत हैं. जब उनकी सरकार होती थी, तो गुंडे माफियाओं का राज रहता था.

मायावती ने आगे कहा कि बसपा सरकार में गुंडे और माफियाओं को जेल में पहुंचाने का काम किया गया. इस बार यूपी में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और यूपी में सभी को हक और अधिकार देगी.

Also Read: मायावती नहीं लड़ेंगी यूपी विधानसभा का चुनाव, सियासी सरगर्मी के बीच सतीश चंद्र मिश्रा का बड़ा बयान

Exit mobile version