योगी आदित्यनाथ जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर छाए , तीन टैग को मिले 200 करोड़ से अधिक इम्प्रेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर जनता ने दिल खोलकर प्रेम लुटाया है. ट्विटर पर इस 'हिन्दू हृदय सम्राट', 'योगी आदित्यनाथ', 'उत्तर प्रदेश', 'गोरक्षनाथ मंदिर', 'मुख्यमंत्री श्री' और 'लोकप्रिय मुख्यमंत्री' के टैग के साथ सीएम योगी के कार्यों की तारीफ और उनके दीर्घायु होने की कामना ट्रेंडिंग पर है.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को 51 वर्ष के हो गये. 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्मे मुख्यमंत्री को शुभकामनाओं से भरे कई टैग ट्रेंडिंग में बने रहे. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों ने सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
ट्विटर पर कई टैग दिखे ट्रेंडिंग में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर जनता ने दिल खोलकर प्रेम लुटाया है. सीएम योगी के जन्मदिन पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जहां एक ओर उनके समर्थक अस्पतालों और वृद्धाश्रम में फल-वस्त्र आदि का वितरण कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स विभिन्न टैग के जरिए अपने चहेते मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं हैं.
Also Read: यूपी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 35 करोड़ पौधे लगेंगे, CM से बच्चे बोले ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी ‘
ट्विटर पर इस दौरान एक साथ कई टैग ट्रेंड में दिखे. इसमें ‘हिन्दू हृदय सम्राट’, ‘योगी आदित्यनाथ’, ‘उत्तर प्रदेश’, ‘गोरक्षनाथ मंदिर’, ‘मुख्यमंत्री श्री’ और ‘लोकप्रिय मुख्यमंत्री’ के टैग के साथ जनता सीएम योगी के कार्यों की तारीफ के साथ उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर रही है.
तीन टैग को मिले 200 करोड़ इम्प्रेशन
सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके 51वें जन्मदिन पर केवल तीन टैग्स को ही लगभग दौ सौ करोड़ इम्प्रेशन मिले हैं. ट्विटर के आंकड़ों के अनुसार ‘योगी आदित्यनाथ’ टैग को 596 मिलियन (59.6 करोड़) इम्प्रेशन मिले हैं. ‘लोकप्रिय मुख्यमंत्री’ टैग को 379 मिलियन (37.9 करोड़)इम्प्रेशन मिले हैं. वहीं सबसे अधिक इम्प्रेशन ‘मुख्यमंत्री श्री’ टैग को मिले हैं. इसके इम्प्रेशन की संख्या 1.01 बिलियन (100 करोड़ से अधिक) है.
पीएम ने सीएम योगी को बताया महान नेतृत्व देने वाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें यूपी को महान नेतृत्व प्रदान करने वाला बताया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के कर्मशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 वर्षों में राज्य को महान नेतृत्व प्रदान किया है और चहुमुखी प्रगति सुनिश्चित की है. सभी प्रमुख मापदंडों पर यूपी का विकास उल्लेखनीय रहा है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार
प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी. यह आपके यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि सामर्थ्य-संपन्न, आत्मनिर्भर ‘नया उत्तर प्रदेश’ सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास के सुपथ पर चलते हुए अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है. आपकी प्रेरणा से प्रदेश की यह समृद्धि यात्रा अनवरत जारी रहेगी। आपकी आत्मीय एवं अमूल्य शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार. ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि व ‘अंत्योदय’ के प्रण की पूर्णता के लिए आपकी शुभेच्छाएं ऊर्जा प्रदान करेंगी.”
देशभर के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रावसाहेब पाटिल दनवे, हरदीप सिंह पुरी, प्रह्लाद जोशी, डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, सर्बानंद सोनोवाल, पियूष गोयल, पशुपति कुमार पारस, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, किरण रिजिजू, भूपेन्द्र यादव, स्मृति ईरानी शामिल रहीं.
राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दी बधाई
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो डॉ मानिक साहा, हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत प्रदेश के सभी मंत्रीगण और विभिन्न राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 51वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.