UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की हर महिला सुरक्षित, पहले की सरकारों में बदमाशों को मिला संरक्षण- योगी

शामली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा के कारनामे एक जैसे हैं. पहले की सरकारों ने अपराधों को बढ़ाया. हमारी सरकार में अपराधियों का खात्मा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 3:59 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पश्चिमी यूपी के शामली और मुजफ्फरनगर का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. शामली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा के कारनामे एक जैसे हैं. पहले की सरकारों ने अपराधों को बढ़ाया. हमारी सरकार में अपराधियों का खात्मा हो गया है. हमारी बीजेपी की सरकार में अपराधी गले में तख्तियां लटकाकर थाने में आत्मसमर्पण करते देखे गए.

शामली की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के संरक्षण में व्यापारियों पर अत्याचार होता था. पहले की सरकार जनता को सुरक्षा और सम्मान देने में नाकाम थी. हमारी सरकार में सभी को सुरक्षा दिया गया और सम्मान का ख्याल भी रखा गया. आज यूपी की बेटियां सुरक्षित हैं. वो कहीं भी आ और जा सकती हैं.

हमारी सरकार में कैराना और कंधाला से पलायन रूका है. पश्चिमी यूपी की हर बेटी सुरक्षित है. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की हर महिला और बेटी को सुरक्षा देने का काम किया है.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Also Read: UP Election 2022: राहुल गांधी जी, भ्रम ना फैलाएं, सेना पर सवाल उठाया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे- राजनाथ सिंह

इसके पहले शामली जिला अस्पताल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा- हमारे कामकाज को समूचे देश ने देखा है. हमने कोरोना संकट को चुनौती की तरह लिया है. हमारा कोविड मैनेजमेंट एक मिसाल के रूप में है. शामली में 18 प्लस लोगों को 100 फीसदी पहली और 67 फीसदी को दूसरी डोज लग चुकी है. सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे-वैसे कोरोना कमजोर पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से डरने की नहीं कोरोना गाइडलाइंस पालन करने की अपील की.

Exit mobile version