Loading election data...

UP में होगा ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन, योगी कैबिनेट ने DRDO को लीज पर दी जमीन

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने डीआरडीओ को ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए एक रुपए के वार्षिक लीज रेंट पर 80 हेक्टेयर भूमि के अनुदान को मंजूरी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 6:34 PM

Lucknow News: यूपी कैबिनेट ने डीआरडीओ (DRDO) को ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए एक रुपए के वार्षिक लीज रेंट पर 80 हेक्टेयर भूमि के अनुदान को मंजूरी दी है. इस परियोजना के लिए, यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ नोड में तहसील सरोजिनी नगर में 80 हेक्टेयर भूमि की पहचान भी कर ली गई है.

दरअसल, यूपी कैबिनेट ने ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के लिए 80 हेक्टेयर जमीन एक रुपये के लीज रेंट पर डीआरडीओ को दी है. बता दे्ं कि यूपी डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से विकसित ये मिसाइल पूरी तरह से हाई टेक होगी.

कैबिनेट की मीटिंग में डीआरडीओ को 80 हेक्टेयर भूमि 1 रुपए के टोकन वार्षिक लीज रेन्ट पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी से छूट दिये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इस परियोजना के लिए राजधानी के सरोजनीनगर में 80 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है.

Also Read: दुश्मनों के मिसाइल हमले होंगे बेअसर, युद्धपोतों की सुरक्षा के लिए DRDO ने बनाया कवच

बता दें कि यूपी में रक्षा उपकरणों के निर्माण से देश को रक्षा क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही विदेशी निर्भरता भी काफी हद तक कम हो जाएगी. दरअसल, डीआरडीओ ब्रह्मोस-एनजी एयरोस्पेस परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है. इस परियोजना के अन्तर्गत डीआरडीओ द्वारा 5 से 6 वर्षों में कुल 9,300 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version