15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार का बड़ा एलान, सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगा, दूध-घी, ब्यूटी प्रोडक्ट और रोजमर्रा का सामान

योगी सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए एलान किया है कि राशन की दुकान पर अब रोजमर्रा का जरुरी सामान भी मिलेगा. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में 35 सामानों की लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट के देखने के बाद ऐसा लगता है कि योगी सरकार ने राशन की दुकानों के कायाकल्प का निर्णय ले लिया है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए ऐलान किया है. अब राशन की दुकानों पर दूध-घी मिलेगा. इतना ही नहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट और डेली यूज का हर सामान दिया जाएगा. आदेश के मुताबिक, छाते और टॉर्च समेत 35 जनउपयोगी वस्तुओं को बेचने की सशर्त अनुमति दी है. शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. खाद्य एवं रसद आयुक्त को इस बाबत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है.

यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि इन वस्तुओं का निर्माण एफएसएसएआई के मानकों के मुताबिक हुआ हो. ये वस्तुएं केवल उन उचित दर की दुकानों पर बेची जाएंगी, जो ऐसे मुख्य मार्ग पर स्थापित हों, जहां भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकता है.

Undefined
योगी सरकार का बड़ा एलान, सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगा, दूध-घी, ब्यूटी प्रोडक्ट और रोजमर्रा का सामान 2
समिति का होगा गठन

सरकार का कहना है कि इससे कोटेदारों की आय बढ़ेगी. इसके साथ ही आम आदमी को सामान लेने में आसानी होगी. इसके लिए खाद्य आयुक्त के स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें एक सदस्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का होगा. यह समिति अनुमन्य वस्तुओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए इनकी संख्या में वृद्धि अथवा कमी कर सकने के लिए अधिकृत होगी.

जाने 35 सामान में क्या – क्या बेचा जाएगा

आदेश के मुताबिक उचित दर की दुकानों में गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिट्टी का तेल, मोटा अनाज, नमक के अतिरिक्त जनोपयोगी रोजमर्रा की वस्तुएं और स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी वस्तुएं जैसे साबुन, शैम्पू, चाय, पेन, कॉपी, ओआरएस टैबलेट एवं घोल, निरोध, सैनेटरी नैपकीन आदि के विक्रय करने की अनुमति वर्ष 2019 में प्रदान की गई थी. इसी शासनादेश के तहत अब कुछ और वस्तुओं को भी इसमें शामिल किया गया है.

इन वस्तुओं में दूध एवं दूध से बने पैक्ड उत्पाद, बिस्किट, ब्रेड, गुड़, घी, नमकीन, सूखे मेवे, मिठाई, मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, ताला, छाता, रेनकोट, वॉल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाले बार, विद्युत का सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन एवं जूट रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी, मग, छलनी, हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, बेबी केयर उत्पाद (डायपर, साबुन, तेल, वाइप्स, बॉडी लोशन) आदि को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें