Loading election data...

यूपी में कड़ाके की ठंड में सरकार का बड़ा फैसला, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में रहेगी 15 दिन की छुट्टी

यूपी में पिछले दो दिनों से पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश के सभी स्कूलों की 15 दिनों की छूट्टी घोषित कर दी गई है. यूपी सरकार के इस फैसले से ठंड में स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी.

By Sandeep kumar | December 28, 2023 3:35 PM

उत्तर प्रदेश के​ शिक्षा निदेशालय ने सुबे में पिछले दो दिनों से पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के सभी स्कूलों की 15 दिनों की छूट्टी घोषित कर दी है. यूपी सरकार के इस फैसले से ठंड में स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से कोहरा पड़ रहा है. सर्दी में कोहरा से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां तक की यूपी में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सर्दी और कोहरे को देखते हुए यूपी के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शरदकालीन छुट्टियां घोषित करने का ऐलान किया है. शिक्षा निदेशालय 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में छुटियों का ऐलान किया है.

अपडेट जारी….

Next Article

Exit mobile version