Jhansi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. लंबे समय से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ नाम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया.
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जायेगा। यह हमारी विशिष्ट संस्कृति, जीवन मूल्यों और धरोहर का सम्मान है।
इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और UP के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2021
बता दें, गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को राज्य सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी की. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा.
इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था.
Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था. इसके अलावा, प्रयागराज के भी चार स्टेशनों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयाग घाट स्टेशन के नाम क्रमश: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम कर दिया गया है.
Posted By: Achyut Kumar