बाढ़ और बरसात से त्रस्त छह लाख किसानों को योगी सरकार ने अब तक दिए 208 करोड़, पढ़़ें पूरी खबर

सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से करीब 44 जनपदों के किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित किसानों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 7:59 AM
an image

Lucknow News : बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को सरकार ने फिर बड़ी राहत दी है. इसके तहत अलीगढ़, मऊ और झांसी समेत यूपी के 44 जिलों में बाढ़ और भारी बारिश के चलते हुए नुकसान के लिए किसानों को सहायता राशि जारी की है. आंकड़े बताते हैं कि यूपी सरकार ने प्रदेश के छह लाख से ज्यादा किसानों को 208 करोड़ रुपये की राशि भेजी हैं.

इसको लेकर सरकार ने अफसरों को किसानों तक सहायता राशि पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं. पिछले दिनों बाद और भारी बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. इसके बाद सरकार ने फसल नुकसान का जारी की है. सरकार ने इससे पहले 4,77,581 किसानों को कुल 1,59,28,97,496 रुपये दिए थे. सर्वेक्षण के बाद शेष 1,39,863 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के वितरण के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 रुपये जारी किए गए हैं. सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से करीब 44 जनपदों के किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित किसानों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे.

सरकार ने 6 लाख से अधिक किसानों को मुआवजा देने का काम किया है. यह मुआवजा राशि जिला कोषागार से सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित किसान झांसी जिले के हैं जिसकी संख्या 29,716 है.

Exit mobile version