Good News 2022: नए साल में पंचायत सचिवों को प्रमोशन देने की तैयारी में योगी सरकार, जल्द लगेगी मुहर!
इस संबंध में पहले ही सरकार को ज्ञापन भी दिया जा चुका है. पंचायत सचिवों की लंबित प्रमोशन की मांग को लेकर पंचायती राज निदेशालय की तरफ से कार्यवाही अंतिम दौर में है.
Lucknow News: नए साल में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकारकी तरफ से ग्राम सचिवों को प्रमोशन का तोहफा देने की तैयारी है. इसके लिए प्रक्रिया अंतिम दौर में है. संभावना जताई जा रही है कि नए साल के पहले सप्ताह में ही ग्राम पंचायत सचिव सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत बना दिए जाएंगे.
दरअसल, इस प्रमोशन को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों की मांग काफी दिनों से सरकार के सामने लंबित है. इस संबंध में पहले ही सरकार को ज्ञापन भी दिया जा चुका है. पंचायत सचिवों की लंबित प्रमोशन की मांग को लेकर पंचायती राज निदेशालय की तरफ से कार्यवाही अंतिम दौर में है.
आशा जताई जा रही है कि नए साल में सरकार की तरफ से प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. इस प्रमोशन से करीब 260 पंचायत सचिवों को लाभ होगा. साथ ही, वे पंचायत सचिव से सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत बन जाएंगे. इस संबंध में पंचायती राज निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. यूं भी पंचायत के विभिन्न पदाधिकारियों को योगी सरकार ने कुछ दिनों पहले ही नवाजा था. इसके बाद से लंबे समय से की जा रही इस मांग को लेकर कयास लगने लगे थे कि अब इस पर भी मुहर लग सकती है.