लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मायावती पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिखावे का काम पहले की सरकारों में होता था. जब कहीं से वोट लेकर पैसे कहीं और भेज दिए जाते थे. वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बात कही वो बहुत अशोभनीय है. कोई भी कानून से अलग नहीं है. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार के 6 साल पूरा होने पर ट्विट कर कहा था कि सिर्फ दिखावे के लिए पैसा खर्च किया गया है, जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और है. बसपा नेता के इस बयान पर जवाब देते हुए मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि मुझे किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना शोभा नहीं लगता. यह काम पहले की सरकारों में होता था. जो कहीं से वोट लेकर और कहीं भेज दिया करते थे. एक ही मंत्री के पास 9 विभाग हुआ करता था और आज मैं खुद मंत्री हूं. सामान्य और दलित परिवार से हूं. हमारे परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. पहले हम लोग मेहनत करते थे, लेकिन आज योगी जी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं और हम आम जनता के लिए काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा था कि गांधी परिवार को लेकर कुछ रियायत होनी चाहिए, इस पर ग्रामीण मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है और जो हमारे गांव में रहने वाले गरीब किसान के लिए कानून बनाए गए हैं, वही कानून देश के किसी भी जगह बैठे हुए इंसान के लिए हैं. सामान्यता जनप्रतिनिधि समाज का आईना होता है. उनके मुख से जो भी शब्द निकलते हैं वह बहुत ही अशोभनीय है. इसलिए जिस धारा 8 के तहत 2 साल की सजा होने पर लोकसभा या विधानसभा से निकाला जाता है. ये कोर्ट का फैसला है और सर्वमान्य है. जनता से चुना व्यक्ति, जनता के काम करने के लिए है. उसके लिए कोई अलग से कानून नहीं बनेगा. हमारे लोकतंत्र का कानून अच्छा है. जो बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा दिया गया है.
दरअसल रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री शासन के निर्देश पर गाजीपुर पहुंची थी, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जनपद में उनके विभाग के द्वारा चलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के लिए सरकार के पास है जो भी पैसा चलता है वह लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचता है और जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित है उन्हें आने वाले समय में उस से आच्छादित कर दिया जाएगा.