Bhagya Lakshmi Yojana: योगी सरकार में बिटिया के जन्म पर मिलते हैं 50 हजार रुपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

इस योजना में 50,000 रुपए दिए जाते हैं. इसका लाभ बिटिया के जन्म के बाद लिया जा सकता है. इसके तहत योगी आदित्यनाथ सरकार बिटिया के जन्म पर उसके माता-पिता की आर्थिक मदद करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2021 10:11 PM

Bhagya Lakshmi Yojana: योगी आदित्यनाथ सरकार में बेटियों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. उसी में एक योजना का नाम भाग्य लक्ष्मी योजना है. इस योजना में 50,000 रुपए दिए जाते हैं. इसका लाभ बिटिया के जन्म के बाद लिया जा सकता है. इसके तहत योगी आदित्यनाथ सरकार बिटिया के जन्म पर उसके माता-पिता की आर्थिक मदद करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (ई-मित्र केंद्र) में फ्री में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. यहां पढ़िए भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है?

योगी आदित्यनाथ सरकार की भाग्य लक्ष्यी योजना

  • बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपए का बॉन्ड मिलता है

  • बॉन्ड 21 साल में मैच्योर होकर 2 लाख बन जाता है

  • जन्म के समय मां को अलग से 5,100 रुपए की मदद

  • बिटिया के क्लास 6 में जाने पर 3,000 रुपए की मदद

  • क्लास 8 में जाने पर बिटिया को 5,000 रुपए मिलते हैं

  • 10वीं में जाने पर बेटी को 7,000 रुपए दिए जाते हैं

  • 12वीं में 8 हजार रुपए बेटी के अकाउंट में जमा होते हैं

(सरकार 23,000 रुपए की सीधी मदद करती है)

भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ कैसे मिलता है?

  • बीपीएल परिवार की बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा

  • परिवार की आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें

  • साल 2006 के बाद पैदा होने वाली बिटिया को लाभ

  • जन्म के एक महीने में आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन जरूरी

  • लाभ लेने वाली बेटी की शिक्षा सरकारी स्कूल में होनी चाहिए

  • बेटी की शादी 18 साल से पहले नहीं की जानी चाहिए

  • सरकारी कर्मचारी की बेटियों को लाभ नहीं मिलेगा

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

  • माता-पिता का आधार कार्ड

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक अकाउंट पासबुक

  • मोबाइल नंबर

Also Read: प्राइवेट स्कूल में एक साथ पढ़ रही है दो बहनें, तो एक की फीस होगी माफ, जानिए योगी सरकार के इस फैसले के बारे में

Next Article

Exit mobile version