चुनावी साल में सम्मान निधि के जरिए किसानों को तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए किसे मिलेगा लाभ

PM Kisan Yojana: शासन सूत्रों के अनुसार योगी सरकार चुनावी साल में किसानों को 6000 सालाना देने की योजना बना रही है. विधानसभा में अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं. वित्त विभाग की ओर से इसको लेकर प्रस्तवा तैयार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 12:57 PM
an image

पीएम किसान सम्मान योजना की तरह यूपी में भी योगी सरकार किसानों को सम्मान निधि दे सकती है. आगामी 16 दिसंबर को अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरह योगी सरकार भी 6000 सालाना रुपये किसानों को दे सकती है.

शासन सूत्रों के अनुसार योगी सरकार चुनावी साल में किसानों को 6000 सालाना देने की योजना बना रही है. विधानसभा में अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं. वित्त विभाग की ओर से इसको लेकर प्रस्तवा तैयार कर लिया गया है.

किसान वोटरों पर बीजेपी की नजर- बताया जा रहा है कि सीएम किसान निधि शुरू कर बीजेपी की नजर किसान वोटरों पर है. दरअसल, किसान आंदोलन के बाद बीजेपी किसानों को सम्मान निधि योजना की सौगात देकर अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि मोदी सरकार ने 2018 में किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी.

किसे मिलेगा लाभ- शासन सूत्रों के मुताबिक इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में नाम है. हालांकि जिन किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि में नहीं होगा, उन्हें भी सरकार की ओर से सर्वे कराकर इसका लाभ दिया जाएगा.

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ छोटे और मझौले जोत वाले किसान को मिलता है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि चुनाव से पहले बढ़ती महंगाई के बीच इस स्कीम के जरिए किसानों को साधा जाए. अनुपूरक बजट यूपी में 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

Also Read: PM Kisan : किसानों के खाते में आने वाले हैं 10वीं किस्त के पैसे लेकिन बदल गए हैं नियम, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Exit mobile version