लखनऊ : लॉकडाउन के दौरान यूपी के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपनाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Uttar Pradesh Government has issued orders that strict action will be taken under the National Security Act (NSA) against those who attack police personnel anywhere in the state during #CoronavirusLockdown.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2020
बता दें कि यूपी सरकार ने गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा नर्सों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत के बाद गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए ना तैनात करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही सरकार ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने को भी कहा है.
गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले जमातियों से जिला एमएमजी अस्पताल प्रबंधन परेशान है. जमातियों ने नर्सों के सामने गंदी हरकते कर रहे है. इतना ही नहीं नर्सों के सामने अश्लील गाने गा रहे है. ये लोग नर्सों के सामने अधनंगी हालत में ही घूमना शुरू कर देते हैं. वहीं, अस्पताल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जमाती आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इतना ही नहीं कपड़े बदलने के लिये वार्ड में बाथरूम बनाया गया है, लेकिन ड्यूटी में लगी नर्सों के सामने ही कपड़े उतार कर नंगे हो जाते है. ऐसे करने से मना करने पर नर्सों के साथ मदतमीजी कर रहे है. हद तो तब हो गयी जब वार्ड में मौजूद स्टॉफ से यह लोग तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट तक की मांग करने लगे है.
अस्पताल में इस तरह की गंदी हरकत करने वाले छह जमातियों के खिलाफ कोतवाली गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया है. अस्पताल की नर्सों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से इन मरीजों की शिकायत की, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया. वहीं उन तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, वार्ड के बाहर पुलिस तैनात है. अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र राणा ने बताया कि मरीजों के परिवार वालों से उनके व्यवहार में सुधार लाने के लिए कहा गया, लेकिन परिवार वालों ने भी अभद्रता की.