Free Tablet Smartphone Scheme: इंतजार खत्म, योगी सरकार इस दिन से देने जा रही फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन

टैबलेट और स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार 25 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन बांटेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 4:23 PM

Free Tablet Smartphone Scheme: टैबलेट और स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में एक लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे. उन्होंने बीते दिनों एक करोड़ युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी. पहले चरण में 25 दिसंबर को 40 हजार टैबलेट और 60 हजार स्मार्टफोन का वितरण होगा.

बता दें, अभी तक किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण नहीं किया है, जितनी संख्या में योगी सरकार करने जा रही है. पहले चरण में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे बीए, बीएससी, एमए, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट आदि के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: UP Free Smartphones-Tablets: स्टूडेंट्स को दिसंबर में मिलेंगे FREE स्मार्टफोन-टैबलेट, जानें तारीख

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत के मुताबिक, डिजि शक्ति पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. अभी भी छात्र रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

Also Read: Free Tablet Smartphone Yojana: UP के छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण जल्द, इन सुविधाओं से रहेगा लैस

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब दो हजार 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर जारी किया है. इसमें 10 हजार 740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख स्मार्टफोन और 12 हजार 606 रुपये की दर से सात लाख 20 हजार टैबलेट खरीदे जाएंगे. फिलहाल , कंपनियों की ओर से करीब पौने 18 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट की आपूर्ति जल्द ही होने वाली है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सैमसंग, लावा और एसर जैसी कंपनियों को मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर जारी किये हैं. माना जा रहा है कि कंपनियां 24 दिसंबर के पहले स्मार्टफोन और टैबलेट की आपूर्ति शुरू कर देंगी. खरीद प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर जारी किया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version