उत्तर प्रदेश को योगी सरकार देगी क्रिसमस गिफ्ट, अटल जयंती से 24 घंटे बिजली सप्लाई की तैयारी

योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए बिजली देने के लिए 1,000 करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया था. योगी सरकार के मुताबिक सूबे में डिमांड से ज्यादा बिजली उत्पादन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 1:03 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनता को 24 घंटे बिजली देने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) से 24 घंटे बिजली देने का ऐलान कर दिया जाएगा. ऊर्जा विभाग ने विस्तृत योजना भी सरकार को भेजी है.

पिछले दिनों विधानसभा में योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए बिजली देने के लिए 1,000 करोड़ के बजट का प्रावधान भी किया था. योगी सरकार के मुताबिक सूबे में डिमांड से ज्यादा बिजली उत्पादन हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में पहली बार 24 घंटे बिजली देने की कार्ययोजना पर सरकार काम कर रही है. इसे लागू करने के बाद आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार होगी, जो लोगों को 24 घंटे बिजली देगी. सरकार के मुताबिक अभी ग्रामीण इलाकों में 18, ब्लॉक में करीब 22 घंटे हर दिन बिजली की आपूर्ति की जाती है.

उत्तर प्रदेश के जिला, महानगर और इंडस्ट्रियल एरिया में रोजाना 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के बाद सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों के कंज्यूमर्स को होगा. इसमें किसान भी शामिल हैं और छोटे उद्योग-धंधे करने वाले लोग भी. राज्य सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल मांग से कहीं अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है.

ऊर्जा विभाग योजना को धरातल पर उतारने में जुटी है. ठंड में हर दिन 15,000 मेगावाट बिजली की डिमांड है. प्रदेश में 27,240 मेगावाट बिजाली का उत्पादन हो रहा है. वहीं, आने वाली गर्मी के मौसम को देखते हुए भी प्रदेश सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है. इसका जल्द फायदा भी मिलेगा.

Also Read: निषाद वोटरों ने की BJP से बगावत, तो आरक्षण देने की तैयारी में जुटी योगी सरकार, केंद्र से मांगा ये सुझाव

Exit mobile version