26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: योगी सरकार ने बाघों की मौत पर लिया बड़ा एक्शन, फील्ड डायरेक्टर समेत हटाए गए कई कर्मचारी

बाघों की मौत मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी.प्रभाकर हटाये गए हैं. वहीं इनके जगह मुख्य वन संरक्षक बरेली ललित वर्मा को फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. वनमंत्री की जांच में लापरवाही सामने आयी है.

लखनऊ. यूपी के लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत मामले में सीएम योगी ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले की जांच के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी.प्रभाकर हटाये गए हैं. वहीं इनके जगह मुख्य वन संरक्षक बरेली ललित वर्मा को फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. इस मामले में फील्ड डायरेक्टर समेत 10 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर समेत तीन क्षेत्रीय वन अधिकारियों, दो उप क्षेत्रीय वन अधिकारियों और चार वन दरोगा को भी हटाकर अन्य कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है. यह कार्रवाई जांच के बाद की गयी है. वनमंत्री की जांच में खुलासा हुआ है कि दुधवा में लापरवाही के कारण बाघों की मौत हुई थी. बता दें कि बीते 45 दिनों में दुधवा नेशनल पार्क में चार बाघ और एक तेंदुए की मौत हो गयी है.

Undefined
Up news: योगी सरकार ने बाघों की मौत पर लिया बड़ा एक्शन, फील्ड डायरेक्टर समेत हटाए गए कई कर्मचारी 2
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह समेत आला अफसरों को दुधवा नेशनल पार्क जाकर मामले की जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद शनिवार को वन मंत्री समेत विभागीय अधिकारियों का अमला दुधवा नेशनल पार्क पहुंचा था. मृत पाए गए बाघ का बिसरा आईवीआरआई बरेली को जांच के लिए भेजा गया है. यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना का कहना है कि आज बाघ का जो शव मिला है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि, वन मंत्री ने दूसरे बाघ या किसी अन्य जानवर से हिंसक झड़प होने के बाद बाघ की मौत होने की संभावना जतायी थी. बाघ के शव में कीड़े पड़ गए थे.

जांच में लापरवाही आयी सामने

लापारवाही बरतने वाले दुधवा के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद है. जंगल में न शिकार की कमी है और न ही पानी की. बावजूद इसके बाघ जैसे बड़े जानवर भूख और प्यास से मर रहे हैं. जो जानकारों को भी अचंभे में डाल दिया है. खास बात है कि जान गंवाने वाले बाघ युवा होकर भी शिकार के लायक नहीं थे. खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क काफी हरा भरा है. यहां शाकाहारी पशुओं के लिए फूड चेन है. पेयजल के लिए नदी है इसके अलावा वाटर होल भी तैयार किए गए हैं. मांसाहारी पशुओं के लिए भी पर्याप्त शिकार की व्यवस्था है. इसके बाद भी दुधवा टाइगर रिजर्व में हाल फिलहाल में बाघों की मौत का जो कारण सामने आ रहा है , उससे पार्क प्रशासन भी दंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें