लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया. देर शाम को सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने अभियोजन निदेशालय की जिम्मेदारी संभाल रहे एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को हटा दिया है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को अवैध घोषित करते हुए अभियोजन निदेशालय का नया प्रमुख नियुक्त करने के लिए यूपी सरकार को आदेश दिया था . सरकार को इसके लिए छह माह का समय मिला था, हालांकि योगी सरकार ने आदेश के कुछ घंटों के अंदर अंदर एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय का तबादला एडीजी एसएसआइटी (SSIT ) के पद पर कर दिया है. पांडेय की जगह पर दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया गया है.
Also Read: कानून का उल्लंघन कर अभियोजन निदेशालय के हेड बनाए गए थे ADG आशुतोष पांडेय, हाई कोर्ट ने नियुक्ति को किया रद्द
रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई हैं. प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तनुजा श्रीवास्तव को डीजी रुल्स एंड मैनुअल, संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए हैं. अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण होंगे. नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं हैं. जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे तथा अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगी.