10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को देगी पांच-पांच लाख रुपये, यह है पूरी योजना

यूपी की योगी सरकार दिवंगत और दिव्यांग होमागार्ड के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देगी. होमगार्ड विभाग को इसके लिए 25 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दे दी गई है.

UP News: उत्तर प्रदेश का होमगार्ड विभाग दिव्यांग और दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को पांच – पांच लाख रुपये देगा. इसके लिए विभाग ने प्रदेश भर से 400 पात्र होमगार्ड को चिन्हित किया है. इनमें से 40 दिव्यांग जबकि बाकी दिवंगत है. सरकार ने विभाग को इसके लिए 25 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी है.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिसंबर को पात्र लोगों को पांच लाख रुपये का चेक देंगे. 6 दिसंबर को होमगार्ड विभाग का 59वां स्थापना दिवस है.

Also Read: Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को मार्च तक FREE मिलेगा राशन

बता दें, पिछले साल विभाग के 58वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत और एक पूरा अंग दिव्यांग होने वाले जवानों को पांच पांच लाख रुपये दिए जाने का एलान किया था. इससे पहले तक दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को बीमा के जरिए आर्थिक मदद मिलती थी. इस व्यवस्था में परेशानी यह थी कि बीमा कंपनियां ज्यादा छानबीन करती थी, जिसकी वजह से दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को बमुश्किल ही एक या डेढ़ लाख रुपये मिल पता था. जबकि दिव्यांगों को कुछ नहीं मिलता था.

Also Read:
Lucknow News: चुनाव से पहले डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा को जेड प्लस, मंत्री ब्रजेश पाठक को जेड कैटेगरी की सुरक्षा

अधिकारियों की मानें तो विभाग की इस योजना का लाभ घर और ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए प्रत्येक जवानों के आश्रितों को मिलेगा. विभाग यह भी नहीं देखेगा कि होमगार्ड की मौत बीमारी से हुई है या किसी हादसे से. पूर्ण दिव्यांग होमगार्ड को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बशर्ते होमगार्ड को विभाग से बाहर न किया गया हो और उसकी आयु 60 साल के भीतर हो.

Also Read: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिर चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस’, 8 IAS इधर से उधर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद दिवंगत हुए होमगार्ड के आश्रितों की एक साल के अंदर मृतक आश्रित कोटे में भर्तियां की जा रही हैं. विभाग के मुताबिक, मानक पूरा करने पात्र आश्रितों का चयन पूरा हो गया है. फिलहाल उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें