यूपी में लाखों छात्रों को बड़ी सौगात, योगी सरकार देगी फ्री ई-लर्निंग कूपन, जानें किसे मिलेगा लाभ
योगी सरकार 12 लाख छात्रों को विशिष्ट ई-सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त कूपन देने जा रही है.
Lucknow News: प्रदेश की योगी सरकार यूपी में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नित नए बदलाव कर रही है. पहले लाखों छात्रों के हाथ में मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिया और अब सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े 12 लाख छात्रों को विशिष्ट ई-सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त कूपन देने जा रही है.
ये अभ्यर्थी होंगे पात्र
इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए वही छात्र पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपए से अधिक नहीं होगी. बैठक में नेशनल एजुकेशन एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (नीट) के प्लेटफार्म पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन के बार में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पीपीपी मॉडल के तहत नीट की घोषणा की है, जिसका क्रियान्वयन एआईसीटीई और एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा.
12 लाख गरीब बच्चों को निःशुल्क कूपन दिए जाएंगे
इसके तहत 12 लाख गरीब बच्चों को निःशुल्क कूपन दिए जाएंगे. नीट का उद्देश्य विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अध्यापन से संबंधित सर्वश्रेष्ठ तकनीकी उत्पादों को एक मंच पर लाना है.
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
मुफ्त कूपन वितरण के संबंध में 31 दिसंबर को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात और निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमित भारद्वाज समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.