Loading election data...

UP में अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की बड़ी सौगात, बढ़ेगा मानदेय, प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी

योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 10:07 AM

Lucknow News: प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया .साथ ही उनका मानदेय 500 रुपए बढ़ाने के लिए आदेश भी जारी किया. इस बीच अब सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला लिया है. साथ ही प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

कैबिनेट ने दी मंजूरी

दरअसल, इन सभी के कोविड नियंत्रण प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए कैबिनेट बाई सर्कुलेशन की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट ने इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी. मानदेय में बढ़ोत्तरी की धनराशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जाएगी.

आशा बहुओं का बढ़ाया मानदेय

इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड नियंत्रण प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया. मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 80, हजार मोबाइल फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आशा बहुओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version