Lucknow : उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश के 17 नगर निगम में दीदी कैफे खोले जाने की तैयारी तेज हो गई हैं. प्रथण चरण में अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ आदि शहरों में कैफे खोले जाने हैं. अलीगढ़ में प्रशासन के द्वारा इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
प्रमुख सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन अमृत अभिजात की ओर से बीते दिनों दीदी कैफे खोले जाने के संबंध में निर्देशित किया गया था. पहले चरण में यह कैफे लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और मथुरा-वृंदावन में भी खुलेंगे.
दीदी कैफे शुरू करने का मकसद शहरी गरीब सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. लोगों को उचित मूल्य पर साफ सुथरा भोजन मिल सकेगा. वाराणसी में चल रहे कैंटीन के अनुभव के आधार पर डूडा से प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा. इस प्रस्ताव के आधार पर, सभी निकायों में दीदी कैफे शुरु कराए जाएंगे.
सरकारी कार्यालयों में खोले जाने वाले दीदी कैफे में मिलने वाली खाद्य सामग्री की कीमत कम रहेगी. वाराणसी की तर्ज पर यह कैफे होंगे. स्वयं सहायता समूह शहर की महिलाएं इन कैफे को चलाएंगी. डूडा अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि शहरी आजीविका मिशन के तहत दीदी कैफे खोले जाने हैं. इसके लिए उपयुक्त स्थान का जल्द ही चयन किया जाएगा.
योगी सरकार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को निभाने जा रही है. उज्जवला योजना के तहत 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में रुपये डालने पर विचार कर रही है. एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान किया जाएगा. ये भुगतान साल में दो बार होगा. योगी सरकार पहली किस्त का रुपया दिवाली में भेजने की योजना बना रही है. इसको लेकर लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज कर दिया गया है.
वहीं दूसरा सिलेंडर होली में देने की योजना है, इसका पैसा भी सरकार खाते में डालेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर फ्री में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद एक दिवाली और एक होली बीत चुकी है, दूसरी दिवाली आने वाली है लेकिन अभी तक लाभार्थियों को सिलेंडर नहीं मिला है. 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं, इसको देखते हुए योगी सरकार ने लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर देने की योजना बनाई है.
दरअसल सिलेंडर के खुदरा और औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से 230 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिसे अगर घटा दिया जाए तो 914.50 मूल्य बनता है. लाभार्थियों को एक सिलेंडर का 914.50 रुपये भुगतान करने पर योगी सरकार ने सहमित दी है. यूपी सरकार अब योजना के उन लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजेगी, जिनके खाता आधार से लिंक हैं.