Loading election data...

Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को मार्च तक FREE मिलेगा राशन

प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन नवंबर तक प्रस्तावित था, जिसे अब योगी सरकार ने मार्च 2022 तक अपने स्तर पर आगे बढ़ाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 12:24 PM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन योजना को सरकार ने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

मार्च 2022 तक मिलेगा योजना का लाभ

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( PMGKAY) के चौथे चरण के तहत मुफ्त खाद्यान्न का वितरण 15 नवंबर तक पूरा होने वाला है. ऐसे में अब इसे मार्च 2022 तक प्रदेश की योगी सरकार ने अपने स्तर से बढ़ाया है.

दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा राशन

योगी सरकार राशन के तहत गेहूं और चावल और चीनी के साथ एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल और नमक का 1 केजी का पैकेट देगी. यह राशन दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी (अप्रैल 2020) की पहली लहर के बाद से अब तक लगभग 128 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया है.

पीएमजीकेवाई से अधिक राशन राज्य सरकार ने दिया

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक लगभग 10480841.952 मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया है. जबकि लगभग 2339556.740 मीट्रिक टन मुफ्त राशन सरकार द्वारा अलग से वितरित किया गया था, जो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित किए जा रहे राशन से ‘अधिक’ था.

Exit mobile version