Loading election data...

योगी सरकार 2.0: मायावती बोलीं- ‘यूपी खुशहाल’ का दावा हवा-हवाई, अखिलेश ने कहा कि 17 बजट का हिसाब-किताब दे भाजपा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इनका एक साल का कार्यकाल मत गिनिए. उत्तर प्रदेश में यह सातवां बजट लाए हैं, तो यह 7 बजट का हिसाब किताब दें. दिल्ली की सरकार के 10 बजट हो गए, 10 और 7 मिलाकर 17 बजट हो गए, भाजपा के लोग 17 बजट का हिसाब किताब दें.

By Sanjay Singh | March 25, 2023 2:45 PM

Lucknow: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विपक्ष ने सत्तापक्ष के दावों को हवा हवाई करार दिया है. प्रमुख विपक्षी दल सपा और बसपा ने सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि हकीकत में आम जनता को इनका कोई लाभ नहीं मिला है. भाजपा सरकार के सभी वादे अभी तक अधूरे हैं.

जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर कहा कि यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के छह साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. उनका धरातल पर हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता. मायावती ने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ‘यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवा-हवाई ही है. सरकार राजनीतिक व जातिवादी द्वेष एवं साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण पर ध्यान दे.


अखिलेश यादव ने तंज कसा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इनका एक साल का कार्यकाल मत गिनिए. उत्तर प्रदेश में यह सातवां बजट लाए हैं, तो यह 7 बजट का हिसाब किताब दें. दिल्ली की सरकार के 10 बजट हो गए, 10 और 7 मिलाकर 17 बजट हो गए, भाजपा के लोग 17 बजट का हिसाब किताब दें.

Also Read: योगी सरकार 2.0: सीएम बोले- यूपी को असीम संभावना वाला प्रदेश बनाने का किया काम, गिनाई उपलब्धियां
बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड झूठा

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार के दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि किसानों से अब तक झूठे वादे ही किए गए हैं, उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन दिया गया है. फसल की खरीद का उचित दाम तक नहीं मिल पाताा है. आलू खरीद को लेकर भी सरकार कीमत नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है, बिजली महंगी है. बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड झूठा है, सरकार ने कोई काम नहीं किया है. इसके साथ ही सपा ने योगी सरकार को दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए कि उसके वादे अधूरे हैं. पार्टी ने इसकी सूची भी जारी की.

सपा ने योगी सरकार पर अधूरे वादों को लेकर किया कटाक्ष

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा अधूरा.

  • 5000 करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना का वादा अधूरा.

  • 25000 करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का वादा अधूरा.

  • 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा देने का वादा अधूरा.

  • आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों के न्यूनतम मूल्य हेतु 1000 करोड़ रुपये देने का वादा अधूरा.

  • 10 लाख रोज़गार और स्वरोजगार के मौके दिए जाने का वादा अधूरा.

  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान का वादा अधूरा.

  • अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क का वादा अधूरा.

  • उज्ज्वला के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वादा अधूरा.

  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो का वादा अधूरा.

  • 6000 डॉक्टर और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का वादा अधूरा.

  • लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या को दुगनी करने का वादा अधूरा.

  • 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटने का वादा अधूरा.

  • प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने का वादा अधूरा.

  • दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन का वादा अधूरा.

  • कन्या सुमंगला योजना को 15000 से बढ़ाकर 25000 करने का वादा अधूरा.

  • महिला एथलीटों को 5 लाख तक की आर्थिक मदद का वादा अधूरा.

  • हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी का वादा अधूरा.

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल के मैदान का वादा अधूरा.

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग का वादा अधूरा.

  • कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाने का वादा अधूरा.

  • हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देने का वादा अधूरा.

  • सभी निर्माण श्रमिकों के मुफ्त जीवन बीमा का वादा अधूरा.

  • पांच विश्व स्तरीय एग्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने का वादा अधूरा.

Next Article

Exit mobile version