23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बहुत अच्छा लड़े तुम, मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को दिया आशीर्वाद

नेताजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे अखिलेश यादव ने पैर छुए, नेता जी ने पीठ थपथपाई, वीडियो हुआ वायरल, नवनिर्वाचित विधायक आशु मलिक को भी दिया आशीर्वाद

Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया. उनका मनेता जी के पैर छूने का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव की पीठ थपथपाई और कहा कि बहुत अच्छा लड़े तुम.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हलचल मचाए हुआ है. इस वीडियो में अखिलेश यादव के साथ ही कई वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता भी हैं. हाल ही चुनाव जीतकर आए आशु मलिक भी वीडियो में दिख रहे हैं. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव मुलाकात के दौरान बहुत प्रसन्न थे.

गौरतलब है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव चुनाव से पहले लगातार पार्टी कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव और कार्यकर्ताओं का उत्साहवद्धर्न कर रहे थे. उन्होंने करहल में अखिलेश यादव के लिए एक सभा भी सम्बोधित की थी. नेताजी का स्वास्थ्य और उम्र उनका साथ नहीं दे रही है, इसके बावजूद उन्होंने बेटे अखिलेश यादव के लिए जनसभा में पहुंचकर भाषण भी दिया था.

समाजवादी पार्टी की सफलता के लिए उन्होंने जौनपुर के मल्हनी में भी एक जनसभा संबोधित की थी. यह जनसभा उन्होंने अपने पुराने साथी पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के लिए की थी. साथ ही कई अन्य विधानसभाओं के प्रत्याशियों को उन्होंने जिताने की अपील की थी. जनसभा में इकठ्ठा समर्थकों की संख्या को देखते हुए मुलायम सिंह यादव बहुत खुश भी हुए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की थी.

82 साल की उम्र के बावजूद मुलायम सिंह यादव लगातार राजनीति में सक्रिय हैं. उनके प्रदेश कार्यालय पहुंचते ही कार्यकताओं में जोश आ जाता है. धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगते हैं. उम्र हावी होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं. अब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की पीठ थपाथपाकर उनका मनोबल बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें