Agra : आगरा में युवा अधिवक्ता संघ ने डायरेक्टर ओम राऊत द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है. उनका कहना है कि इस फिल्म द्वारा हमारे हिंदू धर्म से छेड़छाड़ की गई है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है. इस फिल्म में कई दृश्य और डायलॉग ऐसे हैं जो काफी शर्मनाक है. और इसी वजह से हमने डायरेक्टर ओम राऊत और लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ थाना न्यू आगरा में शिकायत की है. अगर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करती तो हम न्यायालय की शरण लेंगे.
आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील शर्मा ने थाना न्यू आगरा में पुलिस को शिकायत दी है. उनका कहना है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर ओम राऊत द्वारा रामायण ग्रंथ पर आधारित आदिपुरुष फिल्म बनाई गई है. जिसके डायलॉग मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. मैंने जब यह फिल्म अपने परिवार के साथ देखी तो मुझे काफी दुख और आघात हुआ, कि जिस तरह से फिल्म में दृश्य दर्शाए गए हैं और जिन वाक्यों का प्रयोग किया गया है.
वह काफी अशोभनीय और अभद्र है. डायरेक्टर ओम राऊत और मनोज मुंतशिर द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए रामायण ग्रंथ में वर्णित कहानी से छेड़छाड़ की गई है और हमारे आराध्य का एक अलग ही स्वरूप दिखाया गया है. जिसकी वजह से पूरा हिंदू समाज इस फिल्म से आहत है.
उनका कहना है कि फिल्म में श्री रामचंद्र के परम भक्त हनुमान जी का रोल जिस अभिनेता ने निभाया है उसके द्वारा कई ऐसे डायलॉग का प्रयोग किया गया है जो रामायण में कहीं भी वर्णित ही नहीं है और काफी शर्मनाक है. इसलिए इस फिल्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए हमने थाना न्यू आगरा में शिकायत दी है. अगर पुलिस इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक पर मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो हम न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे.
प्रार्थी सुनील शर्मा ने बताया कि हमारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि वह आदि पुरुष फिल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं. क्योंकि यह फिल्म हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है. इस फिल्म में तमाम ऐसे शर्मनाक दृश्य और डायलॉग का प्रयोग किया गया है जो काफी अशोभनीय है.