UP Election 2022: जन्मदिन पर युवक ने किया वादा, सपा सरकार आई तो हर साल कराऊंगा 51 सामूहिक विवाह

UP Election 2022: अपने जन्मदिन पर एक युवक ने वादा किया है कि अगर 2022 में सपा सरकार आई तो आजीवन अपने खर्चे पर हर जन्मदिन पर 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराऊंगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2021 3:03 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी की कोशिश यूपी की सत्ता पर काबिज होने की है. इसी बीच एक युवक ने अपने जन्मदिन पर एक ऐसा एलान किया है जो कि चर्चा का विषय बना रहा है.

अभय यादव अपना जन्मदिन हर साल 12 दिसंबर को मनाते हैं. इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक एलान किया है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, अभय ने अपने जन्मदिन पर ऐलान किया है कि अगर 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह आजीवन 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह हर साल कराते रहेंगे.

Also Read: अलीगढ़ में अनोखा विवाह! दुल्हन का दूल्हा देख लोग हैरान, आप भी देखें

अभय यादव ने ट्वीट कर कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है. मेरा जन्मदिन है. आज के दिन मैं आप लोगों से एक वादा कर रहा हूं. अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आती हैं तो में अपने निजी खर्च से अपने जन्मदिवस पर आजीवन 51 सामूहिक विवाह कराता रहूंगा. अखिलेश जी के नाम से हर सम्भव मदद करता रहूंगा.


Also Read: यूपी: शादी के कार्ड में सपा का रंग, अखिलेश सरकार की उपलब्धियों का ऐसे किया बखान

अभय यादव के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ये कार्य कराने के लिए अब पैसे नहीं हैं क्या? समाजवादी सरकार आने के बाद माल कहां से आएगा, सब जानते हैं. एक ने कहा, मतलब सरकार बनी तभी अच्छा काम करोगे वरना कुछ नहीं करोगे ? एक ने कहा, भाई अन्यथा मत लेना लेकिन तुम अभी से तयारी शुरू कर दो. अभय यादव के एलान पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, यह एक अच्छा संकल्प है. वहीं अन्य ने लिखा, वाह

बता दें, लोग अपने-अपने तरीके से अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के कार्ड को सपा के रंग में छपवाया था. इस कार्ड में अखिलेश यादव की सपा सरकार में कराए गए कामों का फोटो के माध्यम से जिक्र किया गया था. इस कार्ड ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version