लॉकडाउन तोड़नेवाले युवक से पुलिस चौकी में कराया डांस, लोगों ने उठाये सवाल, प्रभारी लाइन हाजिर, …देखें वीडियो
इटावा / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर पुलिस चौकी के अंदर एक युवक से कथित रूप से नृत्य कराने के मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) रामयश ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत नया शहर चौकी कक्ष के अंदर शनिवार को एक युवक का एक हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी के गाने ''तेरी आख्या का ये काजल...'' पर नृत्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
इटावा / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर पुलिस चौकी के अंदर एक युवक से कथित रूप से नृत्य कराने के मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) रामयश ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत नया शहर चौकी कक्ष के अंदर शनिवार को एक युवक का एक हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी के गाने ”तेरी आख्या का ये काजल…” पर नृत्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
उन्होंने बताया कि वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी नृत्य देखते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस की छवि धूमिल करनेवाले इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर पुलिस चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया. मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निबटने के लिए देश में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकले एक युवक हिरासत में लेकर पुलिस चौकी लाया गया.
https://twitter.com/MohdZeeshankh15/status/1257154556565299203
बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को सजा के तौर पर डांस करने को कहा. युवक हरियाणवी गायिका सपना चौधरी के गाने ”तेरी आख्या का ये काजल…” पर डांस करते हुए वीडियो में देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस वाले भी डांस का आनंद उठाते हुए हूटिंग भी कर रहे हैं. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर भी डाल दिया गया. इस पर लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं करनेवाले पुलिसकर्मियों को लेकर भी सवाल उठाये हैं.