पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा.. ” आपके माता-पिता को चिंता नहीं हैं, हम पुलिस है, हम चाहते हैं आप सुरक्षित रहें..”
लखनऊ के गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने इंस्टाग्राम रील्स के लिए स्टंट करते देखे जाने के बाद एक ब्लॉगर-यू ट्यूबर को जिस तरह समझाया और मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है.
लखनऊ. “…आपके माता-पिता को आपकी चिंता नहीं हैं, लेकिन हम आपके लिए चिंतित हैं. हम पुलिसकर्मी हैं, हम चाहते हैं कि आप सुरक्षित रहें. इसलिए, यह वाहन जब्त कर लिया जाएगा…” लखनऊ के गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने इंस्टाग्राम रील्स के लिए स्टंट करते देखे जाने के बाद एक ब्लॉगर-यू ट्यूबर की मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर लिया. इंस्पेक्टर सुधीर कुमार जिस अंदाज में स्टंट करने वाले ब्लॉगर को समझा रहे हैं, उसकी न केवल प्रशंसा हो रही है, बल्कि वह उन सभी माता पिता की आंखें भी खोल रहे हैं जो अपने बच्चों की जान तक की परवार नहीं कर रहे हैं.गौतमपल्ली के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने मित्र पुलिस की जो मिशाल पेश की है उसे सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है. ब्लागर और उनका संवाद का वीडियो वायरल हो रहा है.
एक लाख से अधिक लेागों ने की इंस्पेक्टर की सराहनाआलम पाशा (@alam_pasha1) लिखते हैं पुलिस की मंशा काबिले तारीफ है. बड़ी चिंता! लेकिन, उसे भारी मौद्रिक लागत से दंडित न करें. कभी-कभी उस लागत को ऐसे अच्छे कारणों के लिए उचित रूप से उपयोग में नहीं लाया जाता है. वहीं एस शुक्ला (@ss_in91) कमेंट किया है कि अभी हाल ही में ऐसी एक दुर्घटना घटित हो चुकी है, जो मामला विवादास्पद है, प्रथम दृष्टया मामला ओवर स्पीड (overspeeding )का पाया गया है. सोशल मीडिया में ख्याति प्राप्त करने ले लिए ऐसे खतरनाक कार्य न करें . स्वयं ही जीवित एवं सकुशल नही रहेंगे तो सोशल मीडिया का क्या मोल भला. वह स्टंट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखते हैं ..Take strict action. गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के काम की एक लाख से अधिक लोगों ने सराहना की है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | The motorcycle of a Blogger/YouTuber was impounded in Gautampalli area yesterday after he was seen performing stunts for Instagram reels.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2023
Gautampalli Inspector Sudhir Kumar told him, "…Your parents may not be worried for you but we Police… pic.twitter.com/bG8IJozNos
देश में सड़क हादसों में मरने वालों में सबसे अधिक संख्या दो पहिया वाहन चालकों की है. इसमें भी सबसे अधिक मौत उन लोगों की हो रही है जो अपना दोपहिया वाहन ओवर या लापरवाही स्पीड से चलाते हैं. स्टंट करने वाले भी अपने दोपहिया वाहन को लापरवाही और ओवर स्पीड से चलाकर अपनी ही नहीं दूसरों की भी जान को खतरे में डालते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 87000 से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं. सीआरबी के रिपोर्ट बताती है कि ओवरस्पीडिंग से 2021 में 87,050 लोगों की जान गई. लापरवाही से वाहन चलाने के कारण 42,853 लोगों की मौत हुई. कुल 1,55,622 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई.