Luknow: हजरतगंज में सड़क पर दबंगई करने वाले गिरफ्तार, कार सवार और पुलिस को दे रहे थे धमकी, जानें क्या है मामला

लखनऊ के हजरतगंज में दो युवकों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इन युवकों ने हजरतगंज चौराहे पर जमकर हंगामा किया. पुलिस को धमकी दी. एक कार सवार को बाहर खींचकर धमकाया.

By Amit Yadav | October 5, 2023 10:00 PM

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर दो युवकों ने जमकर दंबगई दिखायी. उन्होंने एक कार सवार के साथ हाथापाई की. जब मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रोका तो युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता की. चौराहे पर काफी देर तक यह हंगाम चलता रहा. इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद युवकों की दबंगई का वीडियो हर मोबाइल फोन पर वायरल हो गया. लोगों ने इनकी कारस्तानी पर टिप्पणी भी की और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाया.

जब यह वायरल वीडियो लखनऊ पुलिस के पास पहुंचा तो दबंग युवकों की तलाश शुरू हुई. उनकी कार के नंबर के आधार पर घर का पता लगाया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश कर दिया गया. युवकों को एसआई बृजेश कुमार, एसआई विवेक मिश्रा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और शैलेंद्र कुमार ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि दबंग युवकों का एक कार को ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद मामला बढ़त चला गया.

Luknow: हजरतगंज में सड़क पर दबंगई करने वाले गिरफ्तार, कार सवार और पुलिस को दे रहे थे धमकी, जानें क्या है मामला 3

Next Article

Exit mobile version