केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर युवक की गोली लगने से मौत, कारण तलाश रही पुलिस

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर विनय श्रीवास्तव नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. यह हत्या या आत्महत्या अभी इसका पता नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Amit Yadav | September 1, 2023 5:29 PM

Kaushal Kishore: लखनऊ में केंद्रीय मंत्री के घर में युवक की हत्या, सिर में गोली लगने से हुई मौत

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में उनके बेटे के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. जहां समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया है. उधर घटना स्थल से कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है. केंद्रीय मंत्री ने घटना के दौरान अपने बेटे के दिल्ली में होने की बात कही है. युवक के परिवारीजन मामले में एसआईटी जांच की मांग कर रहे हैं. वह विनय की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के इस आवास पर उनके बेटा और दोस्त ही रहते थे. विनय श्रीवास्तव भी वहां आता-जाता रहता था. गुरुवार रात को विनय श्रीवास्तव सहित चार-पांच युवक वहां थे. इसके बाद तड़के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जब लोग वहां पहुंचे तो विनय जमीन पर पड़ा मिला. उसे गोली लगने की बात कही जा रही है. यह भी पता चला है कि कौशल किशोर का बेटा विनय किशोर घटना के वक्त वहां नहीं था. उसकी पिस्टल वहां कैसे थी, इसकी भी जानकारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version