लखनऊ: भाजपा विधायक के सरकारी फ्लैट में युवक ने की आत्महत्या, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

लखनऊ में बीजेपी विधायक के सरकारी फ्लैट में उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

By Sandeep kumar | September 25, 2023 10:43 AM
an image

Lucknow News: राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित भाजपा विधायक के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. रविवार देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान श्रेष्ठ तिवारी के रूप में हुई है, जो विधायक के सोशल मीडिया का काम देखता था.

दरअसल, बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट नंबर 804 में मीडिया सेल में काम करने वाले 24 साल के श्रेष्ठ तिवारी रविवार देर रात में अकेले था. जानकारी के मुताबिक, ख़ुदकुशी के वक्त वह प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. उसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है.

प्रेमिका से विवाद के बाद की खुदकुशी

सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी के दौरान फ्लैट नंबर 804 के बाहर श्रेष्ठ तिवारी की प्रेमिका मौजूद थी. प्रेमिका को वीडियो कॉल करके श्रेष्ठ तिवारी ने खुदकुशी की है. श्रेष्ठ तिवारी की फ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान खुदकुशी के स्क्रीनशॉट भी लिए हैं. बीते चार साल से दोनों रिलेशन में रहे. प्रेमिका से कहासुनी के बाद श्रेष्ठ तिवारी ने जान दी है. पुलिस ने श्रेष्ठ के साथ ही लड़की के मोबाइल को भी कब्जे में लिया है.

बाराबंकी जिले का रहने वाला था श्रेष्ठ

हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक, बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी बक्शी का तालाब (BKT) विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में काम करता था. रविवार रात सूचना मिली की श्रेष्ठ ने फांसी लगाकर जान दे दी है. रात करीब 11 बजे पुलिस टीम फ्लैट नंबर 804 पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर फंदे पर श्रेष्ठ का शव लटका था. उस रात वह फ्लैट के अंदर अकेला ही था.

परिचित को फोन कर बोला- जान देने जा रहा हूं

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक, कंट्रोल रूम को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसका जानने वाला श्रेष्ठ सुसाइड करने जा रहा है. ऐसा उसने फोन पर बताया है. उसने श्रेष्ठ का पता विधायक निवास फ्लैट नंबर 804 बताया. इसके बाद पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची. कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था. दरवाजा तोड़कर जब पुलिस गई तो श्रेष्ठ फंदे से लटका था. पुलिस ने श्रेष्ठ का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है.

Exit mobile version