डेंगू, कोरोना के बाद UP में अब जीका वायरस का खतरा, कानपुर में केस मिलने से हड़कंप

Zika Virus in up: कानपुर के परदेवनपूर्वा के रहने वाले एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जांच के लिए एयरफोर्स कर्मी का सैम्पल भेजा गया था. वहीं अब मरीज के संपर्क में आए हुए 22 लोगों के सैम्पल केजीएमयू भेजे गए है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2021 8:01 AM

उत्तर प्रदेश में कोरोना, डेंगू के बाद अब जीका वायरस का खतरा मंडराने लगा है. कानपुर में जीका के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि राज्य में इस साल का पहला जीका वायरस का केस मिला है.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में एक एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जाजमऊ के परदेवनपूर्वा के रहने वाले एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जांच के लिए एयरफोर्स कर्मी का सैम्पल भेजा गया था. वहीं एयरफोर्स कर्मी के संपर्क में आए हुए 22 लोगों के सैम्पल केजीएमयू भेजे गए है.

बता दें कि जीका वायरस अब तक सिर्फ केरल और महाराष्ट्र तक सीमित था, लेकिन अब यूपी में केस आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इधर, राज्य के कई जिलों में डेंगू लगातार अपना कहर बरपा रही है. मेरठ सहित कई जिलों में आ रहे डेंगू के नए केस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक जीका वायरस एंडीज मच्छर से फैलता है. जीका वायरस से माइक्रोकेफेली बीमारी होती है. कई बार इससे होने वाले ग्‍यूलेन-बैरे सिंड्रोम शरीर के तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है, जिससे चलते मरीज को लकवा भी मार जाता है.

बताते चलें कि राज्य के शामली जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू से तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं मेरठ, बरेली और आगरा में डेंगू के नए केस तेजी से सामने आ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर लगातार तैयारी में जुटी है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में डेंगू से मरने वालों की संख्या 100 के पार, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार

Next Article

Exit mobile version