Zika Virus का खौफ! कानपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद यूपी के अस्पतालों में अलर्ट

Zika Virus Kanpur: कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल के CMS अनिल निगम ने बताया, 'कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.'

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 12:37 PM
an image

कानपुर में जीका वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन सकते में है. राज्य के कई अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं अस्पतालों में अलग वार्ड भी बनाया गया है. कानपुर में अब तक करीब 70 जीका वायरस कै मरीज सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल के CMS अनिल निगम ने बताया, ‘कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.’

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल के CMS अनिल निगम ने बताया, ‘कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.’

वहीं कानपुर में पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके साथ ही जिले में जीका वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है. कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर में 30 और लोगों में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है.

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं. यह वायरस मच्छरों से फैलता है, इसलिए पूरे शहर में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.

बताते चलें कि लगातार वायरस के प्रकोप के बढ़ने के बाद सीएम योगी ने हाई-लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिये थे, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में है.

Also Read: Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस मिलने से लखनऊ तक हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये सख्त निर्देश

Exit mobile version