10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Zoo: लखनऊ प्राणी उद्यान में मादा दरियाई घोड़े ने दो सफाई कर्मचारियों पर किया हमला, एक की मौत

मादा दरियाई घोड़े के हमले में गंभीर रूप से घायल सूरज को उपचार के लिए सिविल अस्पताल, लखनऊ लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. सूरज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूरज बीते 12 सालों से चिड़ियाघर में काम कर रहा था. सूरज की मौत के बाद परिवार में अब कमाने वाला कोई भी नहीं बचा है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में सोमवार को मादा दरियाई घोड़े का मूड अचानक बिगड़ गया. उसने बाड़े की सफाई करने घुसे दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल एक सफाई कर्मचारी को आनन-फानन इलाज के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे कर्मचारी का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लखनऊ के कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी सूरज और एक अन्य कर्मचारी राजू सोमवार को लगभग दस बजे मादा दरियाई घोड़े (इन्द्रा) के बाड़े की सफाई करने गए थे. इसी दौरान मादा दरियाई घोड़े का मिजाज अचानक बिगड़ गया और उसने सूरज और राजू पर हमला कर दिया. मादा दरियाई घोड़े के हमले से दोनों सफाई कर्मी घायल हो गए. दोनों की चीख-पुकार सुनकर चिड़ियाघर के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों लोग खून से लथपथ पड़े हैं, उनकी ऐसी हालत देखकर लोगों के होश उड़ गए.

गंभीर रूप से घायल सूरज को उपचार के लिए सिविल अस्पताल, लखनऊ लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. सूरज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूरज बीते 12 सालों से 5500 रुपए प्रति माह के वेतन पर प्राणि उद्यान में काम कर रहा था. सूरज की मौत के बाद परिवार में अब कमाने वाला कोई भी नहीं बचा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बताया कि हर सोमवार को जानवरों के बाड़ों की ठीक तरह से सफाई की जाती है. इसी को लेकर आज भी सफाई के लिए कर्मचारी अंदर गए हुए थे तभी हमला हो गया. हमले की जानकारी पर सूरज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उनकी जान नहीं बच सकी.

Also Read: लखनऊ: एसजीपीजीआई में आग लगने से हड़कंप, ओटी में मौजूद महिला और बच्चे की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश
रिकॉर्ड 14 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे प्राणी उद्यान

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में रविवार को चार माह बाद सबसे अधिक 14762 दर्शक पहुंचे. इनमें 2432 स्कूली बच्चे थे. सुबह से धूप निकलने की वजह से बच्चों और बड़ों ने प्राणि उद्यान में बाल ट्रेन का सफर किया. वन्य जीवों को देखा और मौज मस्ती की. रविवार सुबह नौ बजे से ही दर्शक आने लगे थे. छुट्टी की वजह से भारी संख्या में स्कूल बच्चे भी आए. पूरे दिन प्राणी उद्यान दर्शकों से गुलजार रहा. बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के ही दूसरे वन्य जीवों को देखा और बाल ट्रेन का सफर किया. बच्चों ने सेल्फी भी ली. प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि इससे पहले 15 अगस्त को 12 हजार से अधिक दर्शक आए थे. उसके बाद रविवार को प्राणि उद्यान में भारी संख्या में दर्शकों के आने की वजह से जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लगातार निगरानी करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें